मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. दोनो को मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनके परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.पॉज़िटिव आने के बाद उन्होंने ट्विट कर उन्होंने लिखा है की पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वो अपनी जांच करा लें. अमिताभ बच्चन को कोरोना के बेहद कम लक्षण हैं. उन्होंने शुरुआती लक्षण नज़र आते ही अपना कोरोना टेस्ट करा लिया है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनके और टेस्ट हो रहे हैं.

{"source_sid":"09475E2A-C499-4056-ADC0-D775DB7B9AB5_1594493650534","subsource":"done_button","uid":"09475E2A-C499-4056-ADC0-D775DB7B9AB5_1594493650522","source":"other","origin":"gallery"}