लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज शिशु मंदिर के आचार्यों का आचार्य विकास वर्ग कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी लालगंज में प्रारंभ हुआ जिसमें जन शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति आजमगढ़ द्वारा संचालित आजमगढ़ जिले से समस्त शिशु मंदिर के आचार्यों का आचार्य विकास वर्ग कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी पर किया गया जो 28 अगस्त तक चलेगा। प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता जन शिक्षा समिति के प्रांत संगठन मंत्री रामय जी थे। मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। रामय जी ने कहा कि सभी आचार्यों को समय की आवश्यकता के अनुसार अपनी शिक्षण विधि में परिवर्तन करने की आवश्यकता है। इक्कीसवीं सदी में भारत ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक परिवर्तनकारी निर्णय लिया है। नई शिक्षा नीति लागू होने वाली है। नई शिक्षा नीति लागू होने से युगांतर कारी परिवर्तन होंगे। इस अवसर पर जन शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अवध नारायण मिश्र, प्रदेश निरीक्षक जिया लाल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जिला मंत्री दुर्गा प्रसाद अष्ठाना, जिला कोषाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, राम जतन यादव, प्रधानाचार्य अंशदार यादव, बैजनाथ सिंह, प्रदीप, झिनकू राम, अनिल आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध नारायण मिश्र ने तथा संचालन रामजतन यादव ने किया।
Home / BREAKING NEWS / सरस्वती शिशु मंदिर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालगंज पर हुआ आचार्यों का आचार्य विकास वर्ग कार्यक्रम आयोजित
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद 28 प्रार्थना पत्रों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील में उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह …