लालगंज आज़मगढ़ । जीडी मेमोरियल यांर्कस इंग्लिश स्कूल गोमती नगर खनियरा में आज मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक उमेश सिंह उर्फ जयशंकर एवं निदेशिका स्नेहलता सिंह के द्वारा हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण व धूपबत्ती जला कर किया गया। निदेशक उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद के नेतृत्व में भारतीय टीम ने तीन बार भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। हम ऐसी विभूति को शत-शत नमन करते हैं। उन्होंने कहा छात्र छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा खेलकूद से शरीर का समुचित विकास होता है तथा तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। इस लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है और यह उत्साह निरंतर बरकरार रहना चाहिए। इस अवसर पर समन्वयक नरेंद्र कुमार तिवारी, साधना शर्मा, सुरेश त्रिपाठी, तस्लीम फातिमा, सुनील यादव, विनोद गुप्ता, प्रीति सिंह, सुनीता यादव, अनूप मिश्रा, अमन सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / गोमती नगर खनियारा में स्थित जीडी मेमोरियल याँकर्स इंग्लिश स्कूल में मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल दिवस हुआ आयोजित ।
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद 28 प्रार्थना पत्रों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील में उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह …