लालगंज आज़मगढ़ । दिल्ली से आ रहे मित्र को शहर से लेकर घर लौट रहे एक युवक की बाइक दोपहर गांव से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे सैलून संचालक की जहाँ मौत हो गई जबकि इस दुर्घटना में पीछे बैठे दो युवक घायल हो गए। हादसा काजी भीटी गांव के पास का हैं स्थानीय थाना क्षेत्र के मीरपुर ग्राम निवासी 22 वर्षीय पवन कुमार पुत्र पलकधारी परिवार की आजीविका चलाने के लिए सैलून का संचालन करता थे। सोमवार को पवन का मित्र मीरपुर निवासी मनोज कुमार (23) पुत्र रामरतन दिल्ली से घर लौट रहा था। उसके शहर पहुंचने पर पवन गांव के ही मित्र अभय कुमार (23) पुत्र नारायण के साथ बाइक से अपने बालसखा मनोज को लेने के लिए शहर गया हुआ था। वहां से तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर दोपहर में वापस घर लौट रहे थे। ऊंजीगोदाम- मेंहनगर मार्ग पर स्थित काजी भीटी गांव के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां सैलून संचालक पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। वही अन्य दोनों घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Home / BREAKING NEWS / काजी भीटी गांव के पास हुआ बड़ा हादसा पेड़ से टकरायी अनियंत्रित बाइक एक की मौत दो घायल
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …