लालगंज आज़मगढ़ । आज लालगंज विकासखंड सभागार में जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे चरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया विकासखंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पानी के बचाव, जल ही जीवन है, पानी को स्वच्छ और गुणवत्ता युक्त रखने के लिए समस्त ग्रामों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के दूसरे बैच को प्रशिक्षित किया गया। विदित हो कि पूर्व में भी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया था जिसमें लोगों को जल के संरक्षण और इस के सदुपयोग के प्रति जागरुक करते हुए विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की गई थी। आज सोमवार को प्रशिक्षक दीपू सिंह द्वारा दूसरे चरण में उपस्थित लोगों को पीने के पानी का रखरखाव तथा घर और गांव में बने सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग लगातार करने, खुले में शौच न करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पानी की 11 तरह से जांच होती है। इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने पानी की जांच में क्लोराइड, हार्डनेस, आयरन आदि सहित 11 तरह से जांच के संबंध में अवगत कराया। इस मौके पर सावित्री मौर्या, अनिता, रेखा संगीता सुनीता रेनू निशा ,नीतू, ममता ,सोनम इत्यादि सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी को जल ही जीवन है तथा अनावश्यक जल खर्च न करने आदि के संबंध में जागरूक करने हेतु ग्राम पंचायत के ग्रामीणों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आमंत्रित कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक दीपू सिंह, प्रह्लाद दुबे, राजमणि, मनजीत सहित अन्य ग्रामीण व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना के दूसरे चरण का जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …