लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र मानपुर के विजयदशमी देवी पत्नी स्वर्गीय श्याम नारायण यादव के घर से दो भैस रात्रि को चोर उठा ले गए पीड़िता ने बताया कि लगभग 11.30 बजे तक दोनों भैंस अपने खूटे पर बधी थी। इसके बाद कब मेरी भैंस को चोर उठा ले गए पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि भैंसों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। इस तरह की घटना मेहनगर तहसील क्षेत्र में अक्सर देखने को मिलती है। यहाँ चोरों का आतंक बना हुआ हैं अभी बीते 29 जुलाई को सीताराम पाल ग्राम शेरा नोनरा के यहां चोरों ने 57 बकरियां चुरा ले गए थे इसी क्रम में तरवां क्षेत्र से बभनौली गांव के गरीब राम के यहां से भी चोर भैंस चुरा ले गए लेकिन आज तक नहीं मिल पाया। आए दिन हो रही चोरी से स्थानीय ग्रामीण काफ़ी परेशान हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं