लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर तहसील के नवागत उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने तहसील सभागार में राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों के साथ एक आवश्यक पहली बैठक की जिसमें सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर जनसमस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण की बात कही गयी बैठक में उपस्थित राजस्व कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सत्यापन व अंकन के कार्य को मेहनत व लगन के साथ शत प्रतिशत तेजी के साथ कराएं। कहीं किसी प्रकार की समस्या आए तो हमें अवश्य अवगत कराएं। साथ ही आईजीआरएस व समाधान दिवसों में लंबित पत्रों का गुणवत्तापूर्ण स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। श्री रंजन ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं से सम्बंधित कार्यक्रम है। इसके प्रति शिथिलता या उदासीनता किसी भी दशा में क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के आधार पर मतदाताओं को आधार कार्ड से लिंक कराने में पूर्ण सहयोग करें और मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ से बराबर जानकारी प्राप्त करते रहें। इस दौरान नायब तहसीलदार शैलेंद्र चंद सिंह, राजस्व निरीक्षक राम सिंह, चन्द्रिका प्रसाद, शिवबदन शास्त्री, लेखपाल विपिन पांडेय, सत्येंद्र दीक्षित, राकेश कनौजिया, जितेंद्र सिंह, कुंजन यादव आदि मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर एसडीएम ने लेखपालों व राजस्व निरीक्षक के साथ की आवश्यक बैठक दिए गये दिशा निर्देश
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …