लालगंज आज़मगढ़। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी लालगंज तथा सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठेकमा का वार्षिक आज पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह तथा प्रेम नाथ सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रातः वंदन किया। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि छात्र- छात्राओं को अपने समय का अधिकतम सदुपयोग करना चाहिए। जो छात्र समय का सही उपयोग करता है, वह जीवन में आगे बढ़ता है। छात्र छात्राओं को ध्यान की एकाग्रता का अभ्यास करना चाहिए। ध्यान की एकाग्रता से स्मरण शक्ति मजबूत होती है तथा पढ़ा गया पाठ भूलता नहीं है। उन्होंने कहा गुरु की भूमिका एक पथ प्रदर्शक, निर्देशक तथा ज्ञानदाता की होती है। गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। प्रेमनाथ सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि महाकवि तुलसीदास ने श्री हनुमान चालीसा में गुरु के महत्व को बताते हुए कहा है कि ‘हे प्रभु आप मेरे ऊपर वैसी ही कृपा करिए जैसी कृपा कोई गुरु अपने शिष्य के प्रति करता है। प्रधानाचार्य अंशदार यादव ने निरीक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। सरस्वती शिशु मंदिर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठेकमा के प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी ने विद्यालय के छात्रों द्वारा किए गए पठन-पाठन का निरीक्षण कराया तथा निरीक्षकों से दिशा निर्देश की कामना की। इस अवसर पर प्रेमनाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह , अंशदार यादव, प्रमोद तिवारी, अनिल राय, बाबूलाल चौरसिया आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
Home / BREAKING NEWS / सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी लालगंज व सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठेकमा का किया गया वार्षिक निरीक्षण
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …