
वाराणसी आज़मगढ़ राज्यमार्ग हाइवे नम्बर २३३ का कार्य काफ़ी सालो से चल रहा है देवगाँव बाज़ार में भी बाईपास का निर्माण हो रहा जिसमें बाईपास को जोड़ता सैयद मलिकपूर इलाक़े में कुछ किसानो के भूमि विवाद के चलते रुका हुआ है किसानो का कहना है कि सरकार द्वारा हमें मुआवजा नही दिया गया है और हमारी खेती की हुई ज़मीन में जबरन रोड बनाने का कार्य किया जा रहा है ।

जिस से नाराज़ किसानो ने पूरे कार्य करने आइ टीम को रोक रोड पे खड़े हो गये खबर लगते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया साथ आनन फ़ानन में डिपार्टमेंट से जुड़े सभी बड़े व छोटे अधिकारी मय फ़ोर्स के साथ मौक़े पे पहुँचे ताकि कार्य को आगे किया जाय इक तरफ़ जहाँ पूरा प्रशासनिक व रोड से जुड़े अधिकारी थे तो वही दूसरी तरफ़ सैयद मलिकपूर भूमि मालिक किसानो का जमावड़ा जो रोड को किसी भी हाल में ना बनने के हक़ में थे ।

काफ़ी बातचीत के बाद तय नियम के अनुसार कार्य कराने पे किसान राज़ी हुए वही अधिकारियों ने बातचीत में कहा कि ये ज़मीन सरकार की है ये ज़मीन हक़दारों के बीच का झगड़ा है मुआवजा सभी का डिपार्टमेंट के पास रखा हुआ है एक बार फिर पहले सभी भूमि मालिकों को एक नोटिस जारी की जाएगी व सभी ज़मीन मालिकों को मुआवजा देने के बाद ही आगे का कार्य किया जायेगा ।

इस मौक़े पे लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव व लालगंज सीओ अजय कुमार यादव के साथ सीओ सिटी आज़मगढ़ मोहम्मद अकमल खान सीआरओ हरी शंकर एडीएम आज़मगढ़ मुख्य राजस्व अधिकारी व एनएचएआई अधिकारी देवगाँव कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य इलाक़े के कानुगो व लेखपाल तो वही किसान जेपी यादव . भानु यादव . रमेश कुमार . राम किशोर यादव . राम किशुन यादव . पनधारी कुमार . रामाधार कुमार . प्रभु सोनकर . लालचंद सोनकर . बालचंद सोनकर . अर्जुन सोनकर . जगदीश सोनकर . बाबू लाल सोनकर समाजवादी नेता अखिलेश यादव उर्फ़ डब्बू के साथ श्याम कन्हैया और पूरा प्रशासनिक अमला मय फ़ोर्स के साथ मौजूद रहा ।वही देवगाँव कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य की भी अहम भूमिका रही जो पूरे मामले में अपनी देवगाँव पुलिस टीम के साथ डटे रहे ।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					