लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र में रामपुर कठरवा ग्राम में विगत रात चोरों ने बाउंड्री फांद कर रामपुर कठरवा ग्राम में ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय राम लखन सिंह के बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। ग्रामीणों के अनुसार ज्ञानेंद्र सिंह पूरे परिवार के साथ मुंबई महाराष्ट्र में रहते हैं। उपरोक्त ग्राम में एकांत में तीन मंजिला बना हुआ है। बीती रात चोरों द्वारा उपरोक्त घर में कई ताला को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसकी जानकारी उस समय हुई जब आज रविवार को गांव के लोचन यादव मकान की देखरेख करने की गरज से वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह सुबह शाम बत्ती जलाने व बुझाने के लिए रखे गए हैं। आज जब वह लाइट बुझाने के लिए वहां गये तो दरवाजा खुला और ताला कटा देखकर अवाक रह गए। उनके द्वारा पट्टीदारों को बताने पर आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद देवगांव कोतवाली पुलिस ने वहां पहुंच कर मौका मुआयना किया। तदुपरांत जिले से डॉग स्क्वायड वह फारेंसिक टीम को तलब किया गया। देवगांव कोतवाली के दो सिपाही उपरोक्त मकान के सामने बैठकर सुरक्षा कर रहे हैं, बाहर से ताला बंद किया गया है। और मकान मालिक के मुंबई से आने की प्रतीक्षा की जा रही है जिनके आज शाम तक मुंबई से आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मकान मालिक के घर आने के बाद तहरीर देने पर ज्ञात हो सकेगा कि क्या क्या नुकसान हुआ।
