लालगंज आज़मगढ़ । सरकार की वृहद पल्स पोलियो खुराक पिलाने की योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर लालगंज मे पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीकरगाढ़ अधीक्षक डा०बी०के० सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दो नवजात शिशुओ को जीवन का दो बूंद पिलाकर किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बीके सिंह ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान मे दो बूद हर बार पिलाकर पोलियो पर हमेशा जीत रहेगी। आम आदमी की जिम्मेदारी बनती है पांच वर्ष तक के हर बच्चे को हर बार पोलियो की खुराक पिलाए। बच्चे स्वस्थ रहें हमेशा 5 वर्ष के बाद जैसे-जैसे वह बड़े होंगे स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे। विदित हो कि बृहद पल्स पोलियो कार्यक्रम स्थानीय विकास खंड में 139 बूथ पर आज चलाया गया। जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाया गया। नगर पंचायत लालगंज के पल्स पोलियो कार्यक्रम के पर्यवेक्षक ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि नगर में 7 बूथ पर पल्स पोलियो खुराक 1237 बच्चों को पिलाया गया।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रजनीकान्त त्रिपाठी , आदर्श राय , मोहम्मद जैद , सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल ,डा0 एस बी मौर्या , डा0 अनीला सिंह , डा0 शशांक यादव , डा0 प्रभाकर, राम ज्ञानेन्द राय , अभिनव सिंह डॉक्टर और नीला सिंह के यहां , आरती तिवारी , साधना , प्रेम शीला, लालमन यादव , फैय्याज अहमद , जगदीश सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / सीएचसी लालगंज मे पल्स पोलियो योजना का एस डी एम तथा सीएचसी अधीक्षक ने किया शुभारंभ ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …