लालगंज आज़मगढ़ । शिक्षा क्षेत्र लालगंज जनपद आजमगढ़ के प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर बरहती के बच्चों ने आज दिनांक 6 अक्टूबर 2022 को क्राफ्ट ऐक्टिविटी कार्यक्रम के तहत पेपर बैग बनाना सीखा। इसके पश्चात बच्चों ने प्लास्टिक प्रयोग को बंद करने एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए अपने बनाए पेपर बैग को स्थानीय दुकानदारों को वितरित करके जागरूक किया। बच्चों ने लोगों को प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुक़सान और पर्यावरण पर पड़ने वाले गंभीर दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत कराते हुए प्लास्टिक प्रयोग के नुकसान से लोगों को जागरूक भी किया तथा दुकानदारों ने ग्राहकों से कपड़ा और जूट के बना थैला लेकर सामान खरीदने आने की अपील की।प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पालीथीन मुक्त इंडिया का सपना सच करने के लिए सभी को आगे आना होगा और इसकी शुरुआत हम सभी को खुद से करनी होगी। हमें दूसरों को न देख कर शुरुआत खुद से करनी होगी।
Home / BREAKING NEWS / क्राफ्ट ऐक्टिविटी कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर बरहती के बच्चों ने पेपर बैग बनाकर दुकानदारों को किया जागरुक
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …