लालगंज आज़मगढ़ । ग्राम सभा कालीचाबाद के अमरहिया बस्ती में सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की गरज से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बोधराज सरोज द्वारा अमरहिया बस्ती में कुल 18 इण्डिया मार्का हैंडपंपों का रिबोर कराने का कार्य कराया जा रहा है । ग्रामीणों का कहना है कइ यह इंडिया मार्का हैंडपंप कई महीनो से खराब पड़े थे और शुद्ध पेयजल के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ता था। लोगों के कहने के उपरांत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बोधराज सरोज ने इन हैंडपंपों को रिबोर करा कर दुरुस्त कराया ताकि कलीचाबाद क्षेत्र की जनता को शुद्ध पेयजल की प्राप्ति हो सके। इस अवसर पर ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई। आपको बता दें निर्वाचित होने के बाद से ही कलीचाबाद ग्राम प्रधान बोधराज सरोज निरंतर गांव के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं तथा वह कुछ ऐसा कर देना चाहते है कि उनका गांव आदर्श गांव के रूप में विकसित हो सके। चाहे ग्राम सभा में मनरेगा मजदूरों से चकरोड निर्माण की बात की जाए नाली नाला की सफाई की बात की जाए या वृक्षारोपण की बात की जाए सभी क्षेत्र में वह निरंतर कार्य कर रहे हैं और ग्रामीण उनसे काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने गांव में लगे इंडिया मार्का हैंड पंप की खराब स्थिति को देखते हुए इसे रिबोर कराकर ठीक कराने का प्रयास किया जिसकी ग्रामीण खूब प्रशंसा कर रहे हैं।