लालगंज आज़मगढ़ । विद्युत विभाग की सख्ती के बाद भी जिले में कई लाख से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिजली बिल का भुगतान ही नहीं किया। लालगंज डिवीजन में ऐसे उपभोक्ता सबसे अधिक हैं। इन पर विभाग की सख्ती का कोई असर नहीं है। विभाग द्वारा इन्हें चिह्नित करने व बिल वसूलने का काम शुरू कर दिया गया है। जो बकाया बिल जमा नहीं करेंगे उनका मीटर उतार कर पीडी की कार्रवाई करते हुए बकाया बिल वसूली के लिए तहसील के माध्यम से आरसी भेजी जाएगी।बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए साल में एक या दो बार छूट की योजना भी आती रहती है। लेकिन कई उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद आज तक बिजली बिल का एक रुपया भी विभाग में जमा नहीं किया। इसमें लालगंज क्षेत्र के सबसे ज़्यादा उपभोक्ता हैं इन पर करोड़ों रुपये बिजली बिल का बकाया चल रहा है। जिसके कारण विभाग को उर्जा की बड़े पैमाने पर क्षति हो रही है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज क्षेत्र में सबसे ज़्यादा ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद आज तक नहीं भरा बिल अब होगी कार्यवाही ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …