लालगंज आज़मगढ़ । पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद हौसला बुलंद बदमाश घटनाओं को अंजाम देने से नही आ रहे बाज जिले में आये दिन कोई न कोई घटना को अंजाम बदमाशों द्वारा दिया जा रहा है ताजा मामला तरवां थाना क्षेत्र के हसनपुर भर्तिपुर ग्राम निवासी युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। रविवार की शाम 6:10 बजे के करीब खेत से सिंचाई कर लौट रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हसनपुर भर्तिपुर ग्राम निवासी प्रांजल यादव उम्र 21 वर्ष पुत्र शशिकांत यादव आज शाम करीब 6:10 बजे खेत की सिंचाई कर पैदल घर लौट रहा था तभी गांव के समीप रास्ते पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी गोली उसके चेहरे पर लगी है गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। परिजन उसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक ने दो लोगों का नाम भी बताया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि जिला अस्पताल से सूचना मिली कि गोली लगने से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची घायल युवक प्रांजल यादव द्वारा बताया गया कि उसके पूर्व के परिचित दो युवकों द्वारा उसे गोली मारी गई है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को उचित इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
Home / BREAKING NEWS / तरवाँ में खेत से सिंचाई कर लौट रहे छात्र को गोली मार कर बाइक सवार बदमाश हुए फरार जाँच में जुटी पुलिस ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …