लालगंज आज़मगढ़ देवगाँव में बुढऊ बाबा मंदिर के करीब एनएच 233 पर मोलानापुर गांव के निकट नवनिर्मित पुल के नीचे गांगी नदी मे पाए गए शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार शिनाख्त की काफी कोशिश की गई लेकिन मृतक की अबतक कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक धोती कुर्ता पहने हुए था तथा उसकी आयु 55 साल से ऊपर ही लग रही है।
आपको बता दें शुक्रवार की शाम 5 बजे के करीब देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बुढऊ बाबा मंदिर के पास बघरवां उर्फ मोलनापुर के निकट अर्धनिर्मित गांगी नदी पुल के नीचे अज्ञात व्यक्ति का शव पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। यह शव कहीं से बह कर आया हुआ लग रहा है। सूचना पाकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी तथा सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कड़ी मशक्कत के बाद रात को नदी से बाहर निकाल कर थाने ले आई। शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया परंतु अब तक शव की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है।