लालगंज आज़मगढ़ । प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में जल ही जीवन है के अन्तर्गत ब्लाक सभागार में एक बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता कृष्ण बिहारी सिंह ने किया, संचालन अरूण सिंह ने किया मुख्य अतिथि के रूप में आयी पूर्व विधायक प्रत्याशी मंजू सरोज ने कहा कि हमारे पूर्वज जल को नदी में देखें, पिता जी ने पोखरे में और हम लोग बोतल में और मेरे बच्चे जल को कहां देखेंगे, हमें इस बात पर बिचार करने की जरूरत है , जल संरक्षण कैसे हो , जल को दूषित होने से कैसे बचाया जाए इसपर सभी को विचार करने की ज़रूरत हैं पूर्व जिला उपाध्यक्ष माहेश्वरी कान्त पांडेय ने कहा कि रहिमन पानी राखिए, बिनु पानी सब सून, जल ही जीवन है और हमे इसे सुरक्षित करना है शरीर में जल 60 प्रतिशत मिलता है पुराने समय में गांव के पोखरे में संचय होता है यदि पोखरा और तालाब का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है आने वाले समय में जल संकट हो सकता है। इस अवसर पर जिला कार्य समिति सदस्य जलभरथ सिंह, संयोजक अंजनी सिंह, राजेश सिंह कटहन पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी, शुसील सिंह, आलोक पटेल, इन्द्रासन जायसवाल, प्रगति सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …