लालगंज आज़मगढ़ । आज शनिवार को देवगांव में डीएपी आने की सूचना पाकर काश्तकारों की भारी भीड़ डीएपी लेने के लिए उमड़ पड़ी और किसान खाद प्राप्त करने हेतु परेशान नजर आ रहे हैं। साधन सहकारी समिति देवगांव तथा लालगंज सरकारी गोदाम पर इस समय भारी भीड़ जमा है और डीएपी का वितरण किया जा रहा है। रबी की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई अंतिम चरण में प्रवेश कर गई है। नवंबर माह समाप्त होने को है। 15 दिन से 20 दिन और गेहूं की बुवाई का समय बचा है। धान की कटाई लगभग पूरी हो गई है। किसानों द्वारा खाली हुए धान के खेत वह अब गेहूं की बुवाई कर लेने के लिए आतुर है लेकिन उन्हें डीएपी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। यही वजह है कि सूचना मिलने के बाद सरकारी गोदामों और साधन सहकारी समिति पर सरकारी डीएपी खाद के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ जा रही है और लोग डीएपी प्राप्त करने के लिए परेशान नजर आ रहे हैं। देवगांव साधन सहकारी समिति पर एक ट्रक एनपीके मिक्चर करीब 15 दिन पहले आया था। अब दोबारा डीएपी खाद एक ट्रक आने पर आज किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। किसानों को क्रमवार नंबर लगाकर आधार कार्ड से अंगूठा लगवाकर 1 बोरी 2 बोरी डीएपी उपलब्ध कराई जा रही है। सचिव राम अवध यादव ने बताया कि जिले पर रैक लगती है तभी खाद देवगांव साधन सहकारी समिति को मिल पाती है इसके पहले एनपीके मिक्चर किसानों को बांटा गया था। डीएपी आने पर नंबर लगा कर उसको वितरित किया जा रहा है। जिन्हें प्राप्त नहीं हो पाएगी पुनः जिले से प्राप्त होने पर उनकी कोशिश होगी कि किसानों को पूर्ण रूप से उपलब्ध कराई जाए।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में सरकारी गोदामों पर डीएपी खाद बहुत कम मात्रा में आने पर किसानों की भारी भीड़, खाद न मिलने पर लोग हुए मायूस ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …