लालगंज आज़मगढ़ । ठेकमा ब्लॉक के अन्तर्गत 82 गांव के हर रोज काफी संख्या मे हर एक ग्राम सभा से दो लड़कों का परीक्षण में चयन किया जा रहा है जिसमें आज के दिन पंप ऑपरेटर परीक्षण का पूरा नियम समझा कर लोगों को परीक्षण दिया गया जिले से आए हुए शिवा तिवारी कोर्डिनेटर ने बताया कि एक ग्राम सभा से पूरा परीक्षण 13 लोगों का ही होगा। यदि काफी लोगों का फॉर्म जमा होता है हर एक ग्रामसभा से तो उन्हें मेरिट व आईटीआई के बेस पर चयन किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं को सबसे पहले वरीयता दी जाएगी। शिवा तिवारी कोर्डिनेटर ने बताया कि जल जीवन मिशन का पूरा कार्य 2024 तक पूर्ण हो जाएगा और हर एक ग्राम सभा में पानी की टंकी और हर घर टोटी की व्यवस्था कर लोगों तक स्वच्छ पानी पहुंचाया जाएगा। जिसमें परीक्षण में कीट और औजार उपयोग करने के लिए दिया गया।
Home / BREAKING NEWS / ठेकमा ब्लॉक पर जल जीवन मिशन के कर्मियों का परीक्षण शिविर का कार्यक्रम हुआ आयोजित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …