लालगंज आजमगढ़ । परिषदीय विद्यालयों के कई सहायक अध्यापक लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। उनके संबंधित पते पर नोटिस भी भेजी गई लेकिन अब तक उनका कोई जवाब नहीं आया। जिला विद्यालय निरीक्षक अंबरीष कुमार ने अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों को अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर प्रदान दिया है। 28 दिसंबर तक जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में उन्हें स्वयं उपस्थित होकर अपना प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई कर दी जाएगी।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र लालगंज के प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर बरहती के सहायक अध्यापक अरुण कुमार मिश्र 17 नवंबर से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित शिक्षक के खिलाफ मिली शिकायत और महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के निर्देश पर नोटिस जारी किया गया था। उसके बाद कार्यालय से उनकी सेवा पंजिका में अंकित पते पर भी नोटिस जारी की गई लेकिन उनके द्वारा कोई उत्तर अभी तक नहीं दिया गया।
