लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में बाईपास के निकट आज संदिग्ध परिस्थितियों में मंडई में आग लग जाने के परिणाम स्वरूप दस गरीबों का आशियाना जलकर पूरी तरह खाक हो गया। इस अग्निकांड में एक मोटरसाइकिल तथा घर के अधिकांश सामान जलकर राख हो गए। पीड़ितों में कुमार पुत्र बुद्धू बबलू मनीराम नंदलाल विजय शुभ अवंती मुन्ना सोनू रामाश्रय और प्रदीप की आवासीय मंडई जली है। अग्निकांड की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के लोगों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया फायर ब्रिगेड के अधिकारी सभापति तथा नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे ने मौका मुआयना किया तथा पीड़ितों को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। पीड़ितों ने नायब तहसीलदार से अपनी व्यथा बताया कि हम लोगों के लिए न रहने को रह गया आशियाना, उसमें जो राशन था ,चारपाई ,रजाई, बिस्तर के साथ पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। वन वासियों के लिए इस ठिठुरन बढ़ी ठंड में रहने की समस्या बढ़ गई।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं