लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ जनपद के गोमाडीह गांव में स्वर्गीय ईशदत्त यादव स्मृति ज्ञान केंद्र गोमाडीह की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर प्रतिवर्ष की भांति किसान महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम सुबह 10 बजे थे 4 बजे तक चला। कार्यक्रम मे श्रद्धांजलि सभा, संगोष्ठी ,कंबल वितरण, जादूगरी, लोकगीत दंगल आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलराम यादव उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा यादव, विधायक आलम बदी आजमी, डॉक्टर संग्राम यादव ,नफीस अहमद, पूर्व विधायक कल्पनाथ पासवान , एमएलसी व सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अभिषेक राय ,राकेश कुमार यादव ,राष्ट्रीय सचिव सुनीता , पूर्व सांसद रमाकांत यादव, दरोगा सरोज ,राम आसरे विश्वकर्मा, चंद्रदेव राम करैली आदि काफी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के संयोजक एवं समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव हरिप्रसाद दुबे ने कहा चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे मसीहा थे। यही कारण है कि बचपन से ही चौधरी चरण सिंह के जीवन दर्शन से वह प्रभावित रहे और उनकी जयंती पर हर साल अपने गांव में उनकी जयंती मनाने का उन्होंने निश्चय किया। जो हर साल 23 दिसंबर को आयोजित किया जाता है।
Home / BREAKING NEWS / गोमाडीह में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान महोत्सव कार्यक्रम किया गया आयोजित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …