लालगंज आज़मगढ़ । आज उच्च प्राथमिक विद्यालय देवगांव प्रथम में ग्राम प्रधान स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों के साथ समस्त प्रधानाध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एबीएसए ने कहा ग्रामीण स्तर पर संचालित किए जा रहे जितने भी सरकारी प्राथमिक व जूनियर विद्यालय हैं उनका जो काम ग्राम प्रधानों के द्वारा किया जा रहा है। वह काफी संतोषजनक है। इस अवसर पर तमाम स्कूलों में शौचालय, किचन तथा टाइल्स आदि के जो कार्य कराए जा रहे हैं वह काफी संतोषजनक हैं। इस कार्यशाला मे तमाम ग्राम प्रधानों की तारीफ की गई तथा काम को संतोषजनक बताया गया। इस मौके पर टीएलएम से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आये ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, एडीओ पंचायत ओपी सिंह ग्राम प्रधान संजय चौहान, रविंद्र राय, अनीस कुरैशी, सालेहीन, काजू प्रधान, रामफेर राम, पारस यादव आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / प्राथमिक विद्यालय देवगांव प्रथम पर ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का कार्यक्रम हुआ आयोजित ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …