लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर तहसील के कटात चक कटात में एसडीएम मेंहनगर संत रंजन व थाना प्रभारी मेंहनगर अनिल सिंह के द्वारा चौपाल लगाया गया जिसमें सबकी समस्या सुनी गई व समस्योँ का तत्काल निराकरण किया गया इस मौके पर गाँव के बृजेश की नाली व खड़ंजा राजकुमार के घर से नहर तक लगवाने का निर्देश दिया गया साथ ही वृद्धावस्था पेन्सन हुबराजी और मर्यादी को दिलाया गया इसी के साथ आवास इंदुमती कौश्यला केशरी शोभनाथ को दिलाया जाने के निर्देश दिए गया साथ ही साथ तूफानी को शौचालय दिलाये जाने का निर्देश दिया गया इस अवसर पर तीन आईजीआरएस का भी निस्तारण भी किया गया ।
Home / BREAKING NEWS / कटात चक कटात में एसडीएम ने लगाया चौपाल लोगों की सुनी गई समस्या किया गया निराकरण ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …