देवगांव (आजमगढ़) : वाराणसी मार्ग को डेढ़ दशक पहले राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया गया। चार साल पहले काम शुरू हुआ लेकिन पूरा नहीं हो सका। हाइवे की घोषणा के बाद पीडब्ल्यूडी ने इसकी मरम्मत से मुंह मोड़ लिया, जिसका खामियाजा इस रास्ते से सफर करने वाले भुगत रहे हैं। जिला मुख्यालय से चलने के बाद ही बड़े-बड़े गड्ढों से सामना शुरू होता है तो बनारस पहुंचते-पहुंचते कमर टेढ़ी हो जाती है। यही हाल बनारस जाने वाले अन्य मार्गों का है।
लालगंज के मसीरपुर बाजार में तो पूरी सड़क ही गड्ढे में तब्दील हो गई है। वाहनों के पास करते समय उस पर सवार ऊपर वाले का नाम लेने लगते हैं। दो से ढाई फीट गहरे गड्ढे को ज्यादा समस्या उत्पन्न होने पर हाइवे बनाने वाली कंपनी के लोग मिट्टी व ईंट का टुकड़ा डालकर पाट देते हैं लेकिन वह एक सप्ताह भी नहीं चल पाता। इसी सड़क मार्ग से अक्सर प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन होता है लेकिन समस्या का स्थाई समाधान करने वाला कोई नहीं है।