लालगंज आज़मगढ़ | प्रदेश में तीन के बाद जहाँ सोमवार को सभी ने अपनी दुकाने रोस्टर के हिसाब से खोली तो वही देवगाँव पुलिस ने दुकान बंद करा सिर्फ़ एक साइड खोलने का निर्देश दिया जिस से देवगाँव के व्यापारियों में रोष देखा गया दुकान मालिक अमित जायसवाल ने बताया की हमें ये बताया गया था की ज़िले में रोस्टर के हिसाब से दुकाने खुलेगी और अगर एक साइड दुकान खोलने का आदेश है तो भी हमारी पारी सोमवार को आती है मगर पुलिस ने दूसरे साइड दुकान खोलने का निर्देश दिया जिस से इक साइड के दुकान मालिकों में रोष देखा गया वही प्रशासन का कहना है की हमें ज़िले से कोई नोटिफ़िकेशन या ऑर्डर नही मिला है ऐसे में जब तक कोई अधिकारिक आदेश नही आता तब तक पहले के तय नियम के अनुसार ही दुकान खोली बंद की जाएगी ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव में तीन के लॉकडाउन के बाद दुकाने खुलने को लेकर रही असमंजस वाली स्थिति ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …