
लालगंज आजमगढ़। नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल में पढ़ने वाले मोहम्मद निहाल खान ने 96 प्रतिशत और मो. यासिर ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके देवगाँव और स्कूल का नाम रोशन किया है।सोमवार को सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12 के आए रिजल्ट मे नाजमा गर्ल्स इंटर कॉलेज एंड नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल के शत प्रतिशत आये परिणाम में देवगांव निवासी मोहम्मद निहाल खान पुत्र सादिक उर्फ बबलू ने 96 प्रतिशत तथा मोहम्मद यासिर पुत्र शहाबुद्दीन ने 94 प्रतिशत तथा मिथिलेश पुत्र हरबंश यादव ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही फिरदौस शफी, आदर्श मद्धेशिया, जैनब जोरार, गौसिया फातिमा, शेख ओसामा, बुशरा खान, रमेश प्रजापति, वैष्णवी सिंह, दीपिका सिंह ने भी 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर प्रबंधक हाजी अनीस अहमद तथा हाजी इसरार अहमद व प्रिंसिपल कुर्बान शेख के साथ इनके परिजनों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।तथा आगे भी अपने परिजन और पूरे देवगाँव लालगंज का नाम ऐसे ही रोशन करते रहेंगे ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं