लालगंज आज़मगढ़ । वादी प्रेम कुमार सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी जामुडीह भवरपुर थाना तरवां द्वारा तहरीर दिया गया कि ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप कुमार द्वारा ग्राम पंचायत दक्षिण का पूरा थाना मेंहनाजपुर में पंचायत भवन में आवास आवंटन को लेकर एक खुली बैठक रखी गई थी। बैठक में गांव के कई लोग मौजूद थे विपक्षी शिव शंकर सिंह उर्फ पूर्व प्रधान निवासी मेंहनाजपुर, जितेंद्र यादव, बब्बू सिंह, सोनू सिंह इत्यादि द्वारा अपात्र को आवास आवंटन कराने के लिए दबाव बनाया गया। जिसका विरोध प्रदीप सिंह उर्फ भीम और हिमांशु सिंह इत्यादि द्वारा किये जाने पर विपक्षी शिवशंकर सिंह इत्यादि द्वारा एक राय होकर जान से मारने की नियत से हिमांशु सिंह को गोली मार दी गई तथा प्रदीप सिंह, सवेन्दू सिंह ऊर्फ मुन्ना को जांघ में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गये। इसको लेकर मुक़दमा पंजीकृत कर आज मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जितेन्द्र यादव पुत्र स्वर्गीय सरजू यादव निवासी औड़ीहार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना प्रयुक्त असलहा भी बरामद किया गया वही थाना प्रभारी मेंहनाजपुर मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त सम्बन्धित अन्य अभियुक्त शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे पुत्र स्वर्गीय श्रीनाथ सिंह निवासी ग्राम मेहनाजपुर व बब्बू सिंह उर्फ विजय सिंह पुत्र रामगरीब सिंह निवासी सिधौना थाना मेंहनाजपुर को शहर आजमगढ़ के थाना सिधारी क्षेत्र के शारदा चौराहे के पास से समय 12.30 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त बब्बू सिंह के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रायफल भी उसके घर के पिछे झाड़ी से बरामद कर लिया गया ।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनाजपुर पुलिस ने आवास आवंटन के लिए हुयी बैठक में गोली मारकर हुयी हत्या की घटना में 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल हुई बरामद ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …