लालगंज (आजमगढ़ ) स्थानीय विकास खंड सेठौली गोपालपुर गोसाईगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट आने के बाद भी तीन दिन तक घर मे रह कर सेवा लेता रहा ग्रामीणो ने इसकी शिकायत पर जागा प्रशासन आनन फ़ानन में तब उसे चंदेश्वर ले जाया गया। ग्रामीणो मे संक्रमण के फैलने कि आशंका को ले कर दहशत व्याप्त हो गयी है़ । जानकारी अनुसार देवगांव कोतवाली अन्तर्गत सेठौली गांव निवासी शिव प्रसाद उम्र 52 वर्ष जोखू राम प्रजापति 26 जून को मुंबई से आया था । तबीयत खराब रहने पर उन्हे जौनपुर ले जाया गया जहां पर उनका सेंपल लिया गया । 11 जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई इसके बाद भी परिजन उन्हे घर रख कर सेवा कर रहे थे । रिपोर्ट पॉजिटिव आने कि खबर गांव वालो को लग गयी जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने प्रभारी चिकित्साधिक्षक लालगंज डा.मनोज कुमार से किया डा.मनोज कुमार ने सी.एम.ओ.जौनपुर से सम्पर्क कर रिपोर्ट कि पुष्टि के बाद शिव प्रसाद को एम्बुलेंस भेज कर चंडेश्वर मेडिकल कालेज भेजा गया तो वही परिजनों को क्वांरटाइन के लिए ब्रायो स्कूल भेजवा कर इलाक़े को सील करने हेतु प्रशासन को सूचित कर दिया गया है । संक्रमण के फैलाव को ले कर ग्रामीणो मे व बाजार वासीयों में काफी दहशत बनी हुई है़ ।