लालगंज (आजमगढ़)। आजमगढ वाराणसी मार्ग का देवगांव के बाज़ार का हाल बेहद बुरे दौर से गुजर रह है ,गिरकर घायल हो रहे हैं लोग।आज देवगाँव के गढ़ीपार इलाक़े में दो ट्रक फ़सने से आवागमन कुछ देर के लिये बाधित रह आजमगढ वाराणसी मार्ग पर ऐसे गड्ढे आप को हर किलोमीटर नही कुछ कुछ दूर पे देखने को मिलेंगे चार वर्ष पूर्व NH233 का काम आरंभ तो हुआ लेकिन अभी पूरा नहीं हो सका। पीडब्ल्यूडी ने इसकी मरम्मत से मुंह मोड़ लिया, जिसका खामियाजा इस रास्ते से सफर करने वाले भुगत रहे हैं। रोज़ कोई गिर रहा घायल हो रहा है हैरानी की बात ये कि हाइवे के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी उनको जनता की परेशानी नही दिख रही वाहनों के पास करते समय उस पर सवार लोगों की सांसें अटक जाती है। अगर यही हाल रहा तो ये रोड चलने का कम मछली पालन में ज़्यादा इस्तेमाल होगा ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव में वाराणसी आज़मगढ़ राज्यमार्ग पे दो ट्रक के फ़सने से आवागमन रहा बाधित अधिकारियों है मौन इस रोड पे लोग हथेली पे जान लेके चलते है ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …