लालगंज आज़मगढ़ । ग्राम पंचायत दक्षिण का पूरा थाना मेहनाजपुर के पंचायत भवन में आवास आवंटन को लेकर ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप कुमार द्वारा आयोजित खुली बैठक की गई थी जिसमे कुछ लोगों द्वारा अपात्रों को आवास आवंटन कराने का दबाव बनाया गया। जिसका विरोध प्रदीप सिंह इत्यादि द्वारा करने पर राइफल से फायरिंग की गई। जिसमें प्रदीप सिंह उर्फ भीम सिंह व सवेन्दू सिंह उर्फ मुन्ना की जांघ में गोली लग गई। तथा मौके पर उपस्थित हिमांशु सिंह उर्फ बेटू की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना मेंहनाजपुर पर मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई। साथ ही मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ सुशील सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी औंडिहार कला महमूदपुर थाना सैदपुर गाजीपुर फरार चल रहा है। जिसपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित फरार अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ सुशील सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी औंडिहार, कला महमूदपुर थाना सैदपुर गाजीपुर की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त पर 25 हजार का नकद पुरस्कार घोषित किया हैं ।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनाजपुर में आवास आवंटन के दौरान गोली मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त पर 25000 का पुरस्कार हुआ घोषित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …