लालगंज आज़मगढ़ । वादिनी निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय खुनखुन राजभर ग्राम पुष्पनगर थाना दीदारगंज के द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर के आधार पर आकाश पुत्र मेवालाल ग्राम पुष्पनगर थाना दीदारगंज पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्त आकाश राजभर फरार चल रहा था। आज प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश राजभर पुत्र मेवालाल राजभर ग्राम पुष्पनगर थाना दीदारगंज को पुष्पनगर बाजार के पास से समय 08.30 मिनट पर पुलिस हिरासत मे लिया गया। तथा अभियुक्त पर अन्य कार्यवाही की जा रही है।
