लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय नगर पंचायत की मतगणना उपजिलाधिकारी संत रंजन की देखरेख में शांति पूर्वक पूरा कर लिया गया बड़ी उलट फेर करते हुए अध्यक्ष पद की उम्मीदवार व निर्दल प्रत्याशी कौशल्या देवी पत्नी राम बदन कनौजिया को कुल 3741 मत मिला। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व बसपा प्रत्याशी सुनीता गौतम पत्नी भरत गौतम को 291 मत से पराजित कर दिया बसपा प्रत्याशी को कुल 3450 मत मिला वहीं पर सभी वार्डो से निर्दल सभासद निर्वाचित हुए वार्ड नंबर एक से रीमा, वार्ड नंबर 2 से सुनंदा, वार्ड नंबर 3 से सन्तोष यादव, वार्ड नंबर 4 से त्रिवेणी गुप्त, वार्ड नंबर 5 से गिरजा, वार्ड नंबर 6 से मोहित, वार्ड नंबर 7 से मालती निर्विरोध, वार्ड नंबर 8 से सुरजीत, वार्ड नंबर 9 से इरफान , वार्ड नंबर 10 से राम अवध, वार्ड नंबर 11 से कफिल, वार्ड नंबर 12 से अफरोज विजयी घोषित हुई। मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर व उपजिलाधिकारी संत रंजन आईपीएस अमरेंद्र सिंह , एआरओ ए के मिश्रा, अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह व बसंत लाल सहित पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही।
Home / BREAKING NEWS / पूर्व नगर अध्यक्ष की पत्नी कौशिल्या देवी ने बसपा प्रत्याशी को पराजित कर मेंहनगर में जीत की दर्ज ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …