Breaking News
Home / BREAKING NEWS / लालगंज निकाय चुनाव में निर्दल पर मेहरबान रही जनता ज़्यादातर निर्दल सभासद ने जीत की दर्ज ।

लालगंज निकाय चुनाव में निर्दल पर मेहरबान रही जनता ज़्यादातर निर्दल सभासद ने जीत की दर्ज ।


लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय नगर पंचायत लालगंज में निकाय चुनाव में लालगंज की जनता ने निर्दल प्रत्याशियों पर मेहरबान रही यहाँ ज़्यादातर सभासद निर्दल ही जीते जिसमें नगर पंचायत कटघर लालगंज के वार्ड नं 1 हनुमानगढ़ से जगदीश सोनकर निर्दल को 311, अरविन्द यादव निर्दल को 237 मत प्राप्त हुए ।वार्ड नं 2 कटघर दक्षिणी से आशा सोनकर निर्दल को 296 मत मीरा सोनकर निर्दल को 233 मत प्राप्त हुए । वार्ड नं 3 गोला बाजार से फौजदार सोनकर भाजपा को 390 मत कमलेश सोनकर कांग्रेस को 314 मत प्राप्त हुए ।वार्ड नं 4 रविदासनगर से इमरान निर्दल को 312 मत ज्वाला सिंह निर्दल को 189 मत प्राप्त हुए ।वार्ड नं 5 आर्यनगर से किशनलाल भाजपा को 451 मत धर्मेन्द्र सोनकर निर्दल को 265 मत प्राप्त हुए ।वार्ड नं 6 भगतसिंह नगर से जुबैर अहमद निर्दल को 483 मत हरिश्चंद्र सिंह भाजपा को 326 मत प्राप्त हुए।वार्ड नं 7 संतकबीरनगर से उमेश यादव निर्दल 315 मत राजू निर्दल को 158 मत प्राप्त हुए ।वार्ड नं 8 से रामअवतार चौहान निर्दल को 260 मत पप्पू लाल चौहान निर्दल को 258 मत प्राप्त हुए ।वार्ड नं 9 लोहियानगर से कुसुम निर्दल को 446 मत पूनम निर्दल को 421 मत प्राप्त हुए ।वार्ड नं 10 दीनदयाल नगर से फूलमती सिंह निर्दल को 425 मत सुभवंता सिंह भाजपा को 400 मत प्राप्त हुए ।वार्ड नं 11 सिविल लाइन से निर्दल दिनेश सोनकर 255 मत कृष्ण कुमार मोदनवाल भाजपा 242 मत प्राप्त किए।वार्ड नं 12 सुभाषचंद्र बोष नगर से पूजा पाण्डेय निर्दल 336 मत सुनीता पाण्डेय भाजपा 284 मत प्राप्त किए।वार्ड नं 13 कटघर उत्तरी से लैलतुन्निशा कांग्रेस 239 मत मीना निर्दल 235 मत प्राप्त किया ।वार्ड नं 14 लालगंज पश्चिमी से राहुल जायसवाल निर्दल को 368 मत सतीश साहू भाजपा को 335 मत प्राप्त हुए ।वार्ड न 15 लालगंज पूर्वी से नन्दन जायसवाल भाजपा को 441 मत कृष्ण कुमार सेठ निर्दल को 350 मत प्राप्त हुए निर्वाचित सदस्यों को चुनाव अधिकारी द्वारा निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया ।

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

किसान की मेहनत में आग लगने का सिलसिला जारी पकरौल गांव में भी आग लगने से 50 बोझ गेहूं जलकर हुआ राख

🔊 पोस्ट को सुनें दीदारगंज-आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत पकरौल गांव में शुक्रवार को दोपहर दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

error: Content is protected !!