लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय नगर के सुभाष चंदबोष नगर मोहल्ले में चुनावी खुन्नस को ले के मारपीट हो गयी जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है जिन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जानकारी अनुसार नगर के सुभाष चंद्र बोष नगर वार्ड से पूजा पाण्डेय निर्दलीय चुनाव जीती है ।निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनीता पाण्डेय भाजपा के परिजनों से मारपीट हो गयी है।परिजनों ने बताया की शनिवार को शाम लगभग 6 बजे पूजा पाण्डेय के समर्थक हम लोगो के दरवाजे पर वीडियो बना रहे थे मना करने पर मारपीट करने लगे ।वही पूजा पाण्डेय के समर्थक बता रहे है कि पूजा पाण्डेय के समर्थक बधाई दे कर वापस घर जा रहे थे कि उन पर हमला कर दिया गया ।संगीता पाण्डेय के तरफ से सुखसागर पाण्डेय 41 वर्ष पुत्र शम्भूनाथ ,सत्येंद्र कुमार पांडेय 43 वर्ष पुत्र रमाकांत पाण्डेय ,सचिन पाण्डेय 26 वर्ष पुत्र वीरेंद्र पाण्डेय ,नारेंद्र पाण्डेय 58 वर्ष पुत्र त्रिवेणी ,सत्यपथी पाण्डेय 42 वर्ष पुत्र शम्भूनाथ ,कृष्ण कांत पाण्डेय 14 वर्ष पुत्र सतीश पाण्डेय ,राहुल कन्नौजिया 30 वर्ष पुत्रदिनेश को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।जहाँ पर सत्येंद्र पाण्डेय व सुखसागर पाण्डेय को रेफर कर दिया गया है वही दूसरे पक्ष से दीपक पाण्डेय सहित कुछ लोग घायल है जो कोतवाली में बैठाए गए है ।पुलिस मौके पर पहुँच कर पूजा पाण्डेय के कई परिजनों को हिरासत में ले लिया है ।कार्यकर्ताओ को मारपीट कर घायल करने की सूचना मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी घायलों से ले रहे थे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में चुनावी खुन्नस को लेकर मारपीट आधा दर्जन से अधिक लोग घायल जाँच में जुटी पुलिस ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद 28 प्रार्थना पत्रों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील में उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह …