लालगंज आज़मगढ़ । तरवाँ में अंशु सिंह के यहां एक जन चौपाल में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष आजमगढ़ जयनाथ सिंह का कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका जमकर स्वागत किया। काफी संख्या में लोग पूर्व अध्यक्ष की बात सुनने के लिए इकट्ठा हुए और उन्होंने लोगों को निराश भी नहीं किया और अपने एक-एक शब्द से समा बांध दिया केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी खुलकर बात किया तथा उत्तर प्रदेश से माफिया किस तरह गायब हो गए इसका भी उन्होंने जिक्र किया सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। पूर्व अध्यक्ष ने विपक्षी पार्टियों पर भी खूब हमला बोला और कहा कि पिछली सरकार को आप देख लीजिए और इस सरकार में कार्य को आप देख लीजिए जिसका असर जमीनी स्तर पर सीधा देखने को मिलता है। और सभी कार्यकर्ताओं से अपील भी की किया कि एक बार फिर देश में मोदी सरकार बने इसके लिए अभी से अपने अपने बूथों को मज़बूत करे ।
