लालगंज आज़मगढ़ । शिक्षा क्षेत्र लालगंज के 113 प्राइमरी और कंपोजिट स्कूल के प्रधानाध्यापक और वरिष्ठ सहायक अध्यापकों को खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज की ऑफिस पर टैबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हमारे प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय किसी से पीछे न रहें। टैबलेट का शिक्षा के लिए पूरी तरह उपयोग किया जाएगा। टैबलेट प्राप्त करने वालों में मुख्य रूप से मास्टर मजहर अली, प्रमोद यादव, अफरोज अहमद, मास्टर फैज़ुर्रहमान, मास्टर नंदलाल, ओम प्रकाश यादव, धीरज सिंह, सत्यजीत सिंह, आशीष श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, मंजू लता राय, भूप नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।
