
लालगंज आजमगढ़ | लालगंज तहसील कर्मी कि बाइक तहसील परिसर से गायब हो गयी जिससे तहसील कर्मियो व अधिवक्ताओं मे बाइक कि सुरक्षा को ले कर चिंता बढ़ गयी । स्थानीय तहसील मे नकल नवीस के पद पर कार्यरत अशोक कुमार तिवारी नित्य कि भांति बृहस्पतिवार को अपनी बाईक तहसील परिसर मे खड़ी कर के अपने कार्य मे लग गये ।नकल नवीस शाम को जब घर जाने के लिए बाइक के पास गये तो बाइक न देख कर उनका होश उड़ गया । उन्होने तत्काल तहसील के अधिकारियों व पुलिस चौकी को सूचना दिया । पूर्व मे तहसील परिसर से आए दिन बाइक कि चोरी होती थी इस समय कुछ दिनो से बंद था पुनः बाइक गायब होने से तहसील कर्मियो व अधिवक्ताओं कि बाइक कि सुरक्षा को ले कर चिंता बढ़ गयी है।आये दिन हो रहे चोरी पुलिस के लिए चिंता की बात है थोड़ी दूर पे पुलिस चौकी होते हुए भी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है जो आम लोगों के लिए काफ़ी परेशान करने वाली बात है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं