लालगंज आज़मगढ़ | जिले के लालगंज कस्बा स्थित एक नर्सिंग होम संचालक समेत सहयोगियों पर महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस नर्सिंग होम संचालक को बृहस्पतिवार की रात में ही देवगांव कोतवाली उठा लाई और शुक्रवार को दिनभर समझौता कराने में ही जुटी रही। इस बीच महिला ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दी तो पुलिस ने डॉक्टर समेत उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है ।
बरदह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला इलाज के लिए लालगंज कस्बा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर आई हुई थी। महिला का आरोप है कि नर्सिंग होम के डॉक्टर ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बृहस्पतिवार की रात ही उसने सूचना डॉयल 112 पर किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और डॉक्टर को लेकर देवगांव कोतवाली चली गई। शुक्रवार को पीड़िता भी कोतवाली पहुंची और तहरीर दी। लेकिन मुकदमा दर्ज कराने के बजाए प्राशासन समझौता कराने के प्रयास में ही जुटे रहे। इस बीच महिला ने कोतवाली से बाहर निकलकर उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दी। इसके बाद देवगांव कोतवाली पुलिस उच्चाधिकारियों से फटकार लगने पर डॉक्टर समेत कुछ सहयोगियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है वही इस मामले में कोई भी अधिकारी अभी बोलने से इनकार कर रहे है ।