लालगंज आजमगढ़ । लालगंज सुरक्षित विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी व लालगंज से पूर्व सासंद नीलम सोनकर के शपथ पत्र में उन्होंने बताया की उनके पास 35 हजार रुपये नगदी इनके पास लखनऊ व नोएडा में भूखंड है। इसके अलावा इनके खिलाफ बरदह थाना में आदर्श आचार संहिता उलंघन का मुकदमा दर्ज है। अपने शपथ पत्र में इन्होंने 700 ग्राम स्वर्ण आभूषण होना बताया है। शपथ के अनुसार ये गाड़ियों की शौक़ीन हैं इनके पास दो सफारी, फार्च्यूनर व एक कार है। जबकि इन्होंने अपने वार्षिक आय 7.71 लाख रुपये बतायी है।
