
लालगंज आज़मगढ़ | देवगांव के मेहनाजपुर मार्ग पर नंदापुर में ट्रांसफार्मर के पास लगा तार पूरी तरह जर्जर हो जाने से बार-बार टूट जा रहा है जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आज भी इसके टूट जाने से लोगों को काफी मुसीबत उठानी पड़ी। उपभोक्ताओं ने बताया कि यह हफ्ते में दो से तीन बार तो अवश्य ही टूट जा रहा है। कभी-कभी तो प्रतिदिन इसके टूट जाने से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाती है जिससे लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत की गई कि इसको बदल दिया जाए लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है कि उन्हें पूरी बिल अदा कर देने के बावजूद भी बार-बार तार टूट जाने से बिजली से वंचित रहना पड़ रहा है। यही नहीं सरकारी लाइनमैन न होने से प्राइवेट लाइनमैन से बनवाने पर उसे प्रतिदिन पैसा देना पड़ता है जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक ओर भारी बिल का बोझ और दूसरी ओर बार-बार तार की जोड़वाई देने से उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। इस संबंध में जेई महमूद अख्तर से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि स्टीमेट बनाया गया है। शीघ्र ही तार को बदलवाने की कोशिश की जाएगी ताकि लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सके।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					