लालगंज आज़मगढ़ | देश दुनिया में कोरोना ने रफ़्तार पकड़े हुए है आए दिन हज़ारों केस आ रहे तो वही आज़मगढ़ के लालगंज में पीएनबी बैंक कि साथ एनएचएआई कर्मचारियों के कोरोना पॉज़िटिव मिलने से कई इलाक़े सील कर कंटेनमेंन्ट जोन घोषित किया जा चुका है तो वही देवगाँव में लोगों ने प्रशासन की अनदेखी से जहाँ सभी ग्राम प्रधान घरों में बैठे है तो वही यहाँ की जनता ने अब खुद कमान सम्भाली है अपने अपने इलाक़ों को नुवान के घोल से सेनेताइज़ का कार्य किया गया ताकि देवगाँव में कोई कोरोना का मरीज़ ना मिले और पूरे क़स्बे के लोग सुरक्षित रह सके आज छैला मस्जिद की गली के लोगों ने इस काम में बड़ के हिस्सा लिया जहाँ पूरे मोहल्ले के साथ छैला मस्जिद को भी सेनेताइज़ किया गया ।साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया की अपने आस पास सफ़ाई करे और टाइम टाइम पर खुद ही अपने इलाक़े को सेनेताइज़ करे आप की सुरक्षा आप के हाथ में है ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव के लोगों ने बढ़ते कोरोना को देखते हुए खुद सम्भाली कमान अपने अपने इलाक़ों को किया जा रहा सेनेताइज़ ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …