नई दिल्ली: भारतीय राजनीति के बड़े चेहरे अमर सिंह नहीं रहे. सिंगापुर में लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. वे काफी दिनों से बीमार थे. उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. वे 64 साल के थे. वे पिछड़े डेढ़ महीने से आईसीयू में थे. सिंगापुर के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. 5 जुलाई 2016 को अमर सिंह ने राज्यसभा की सदस्यता ली थी. वे काफी समय तक समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे. वे पार्टी के महासचिव भी बने. उन्हें मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता था. हालांकि, छह जनवरी 2010 को उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. एसपी से अलग होने के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का समर्थन करने लगे थे. आजमगढ़ के राजपूत परिवार में उनका जन्म हुआ था.
आज ही अमर सिंह ने बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ईद उल-अज़हा की बधाई. आइए इस दिन को प्रेम और खुशी फैलाकर मनाएं.