लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव बाज़ार के मिर्ज़ापुर इलाक़े में पिछले दिनो 03 संक्रमित मरीज़ पाय गये थे स्वास्थ विभाग की टीम की तरफ़ से मिलने जुलने वालों के टेस्ट की प्रक्रिया कराई गई जिसमें संक्रमित मरीज़ के घर पर ही दो और लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई जिन्हें होम आइसोलेशन पे रखा गया है दो मरीज़ों के साथ मिर्ज़ापुर ग्राम सभा में कुल ऐक्टिव मरीज़ों की संख्या पाँच हो गई है साथ ही पूरे इलाक़े को सेनेताइज़ करने का आदेश भी दिया गया है संक्रमित मरीज़ के आस पास का इलाक़ा पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है ।
