लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव विद्युत उप केंद्र के अंतर्गत निहोरगंज में बिजली विभाग के एसडीओ नवरतन राम तथा जेई महमूद अख़्तर मय कर्मचारियों के साथ चेकिंग अभियान पर थे इसी दौरान बाज़ार में दो दुकानदार धर्मवीर पुत्र रामविजय व राकेश पुत्र राम आधार विद्युत सम्बंधित कोई काग़ज़ात न दिखा सके। जिन्हें चोरी की बिजली उपयोग करने पर पकड़ लिया गया। बिजली विभाग के अवर अभियन्ता महमूद अख़्तर ने देवगाँव कोतवाली में तहरीर देकर उपरोक्त दोनो के ख़िलाफ़ बिजली चोरी का मुक़दमा दर्ज कराया है आप को बता दे शासन के आदेश पर पूरे प्रदेश में बिजली चोरी के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है।
