देवगाँव आज़मगढ़ । नवागत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह ने सभी थाने प्रभारियों को निर्देश दिया है की सभी अभियान चला प्राइवेट वाहन जो आर्मी अथवा पुलिस लिखी बाइक या कार पाई जाय तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए व उनकी गाड़ियाँ सीज कर दी जाय तो आप के घर पर चाचा बाबा भईया या कोई रिस्तेदार कोई पुलिस या आर्मी में हो और आप ने नाम लिखा अपना रुतबा बना रहे तो आज ही आसमान से ज़मीन पर आ जाय ऐसे सभी गाड़ियो के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी जो ऐसे स्लोगन अपनी बाइक पर लिखा घूमते रहते है ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं