लालगंज आज़मगढ़ । ज़िले में जहाँ यूरिया खाद की काफी किल्लत बनी हुई है। कहीं कहीं यूरिया खाद की कमी के चलते जहां किसान पूरी तरह बेबस नजर आ रहा है तो वहीं कुछ प्राइवेट दुकानदार मुनाफाखोरी के चक्कर में किसानों का शोषण करने सेभी बाज़ नहीं आ रहे हैं।जहाँ यूरिया का सरकारी समिति पर मूल्य 280 रुपए के करीब है वहीं प्राईवेट में यह 350 रूपये बोरी तक किसानों को बेच दी जा रही है।
कही कही किसानो को यूरिया खाद के साथ एक पैकेट जिंक और सल्फर की अनिवार्यता भी बता कर बेचा जा रहा है। कुछ कृषकों ने ये भी आरोप लगाया कि सोसायटी पर कुछ लोगों को यूरिया अधिक दी जा रही है तो कुछ लोगों को जरूरत से काफी कम दी जा रही है। जहाँ प्राईवेट खाद दुकानोर से नदारद दिखाई दे रही है तो वहीं आज खुली सोसायटी पर भारी भीड़ देखी गई।