लालगंज आज़मगढ़। देवगाँव में लगातार गोशाला के निर्माण की आवाज़ उठाई जा रही है। गौशाला के कम होने से अब रात में कई हादसे हो रहे हैं जिसमें कुछ लोग गम्भीर रूप से घायल तक हो जा रहे हैं। ताज़ा मामले मे देवगाँव मे देर रात एवन ढाबे के करीब एक बोलैरो गाड़ी रोड पर खड़ी गाय से टकरा गई। जिससे गाय की मौक़े पर मौत गई तो वही गाड़ी को भी नुक़सान हुआ अभी लोग कुछ समझ पाते की गाड़ी फिर उल्टी दिशा में आज़मगढ़ की तरफ़ भाग निकली। दूसरी घटना पहली घटना के चंद कदम दूर की ही है जहाँ बाइक सवार के आगे गाय आ जाने से ज़बरदस्त टक्कर हो गई |
जिसमें बाइक सवार रोशन कुमार (25) पुत्र विजय बहादुर निवासी गौसपुर तरगहना व विजय कुमार (20) पुत्र मान बहादुर निवासी गौसपुर तरगहना घायल हो गए। दोनों को गम्भीर चोटे आई हैं। आनन फ़ानन में उन्हें सीएचसी लालगंज उपचार के लिए ले ज़ाया गया टक्कर इतनी तेज थी कि गाय की जहाँ मौत हो गई तो वही बाइक का भी नुक़सान हुआ। रोड पर लाइट ना रहने से अंधेरे के कारण लोग गाय से लड़ जा रहे हैं तथा कोई आसरा ना रहने से ये पशु रोड पर बैठ कर अपना जीवन यापन करते हैं और आने जाने वाली गाड़ियों से टकरा जाती हैं। एक अन्य मार्ग दुर्घटना में रीता (45)पत्नी रामाश्रय निवासी सिधौना तथा बाइक चालक लालजी निवासी भुड़की मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए। यह चेवार से अपने घर जा रहे थे कि अज्ञात वाहन से टकराकर गिरकर घायल हो गये।