लालगंज आज़मगढ़ । चौकी प्रभारी रासेपुर अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह के जियापुर गेट के पास कंचनपुर पिकेट पर वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान पिकप टाटा सफेद रंग व उसके पीछे एक सफेद रंग की स्कार्पियो आती हुयी दिखाई दी। जिसे रोकने का इशारा किया गया तो दोनो गाडियो के चालक गाड़ियो को मोड़ कर भागने का प्रयास किये। तभी पुलिस वालो ने दौड़ाकर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर एक गाड़ी को पकड़ लिया गया इस दौरान गाड़ी में बैठे लोग अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे दूसरी गाड़ी स्कार्पियो भी अंधेरे में भागने में सफल रही। पकड़े गयी गाड़ी में 08 गोवंश मिले। इस मामले में मुक़दमा पंजीकृत किया गया था इसी क्रम में उपनिरीक्षक ओम प्रकाश नारायण सिंह मह हमराह द्वारा मुकदमा उरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजकुमार पासी पुत्र स्वर्गीय रामजनम पासी निवासी ग्राम समसुदीनपुर थाना जहानांगंज जनपद आजमगढ़ को ग्राम रासेपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार कर चालान करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …