लालगंज आज़मगढ़ । आज सोमवार को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने तहसील मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राज्यपाल को संबोधित एक 9 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा। इसमें कहा गया है कि 5 किलोग्राम में दम नहीं 15 किलोग्राम से कम नहीं, प्रति परिवार ₹10 हजार भत्ता दो, मनरेगा में 200 दिन काम ₹500 मजदूरी दो तथा मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए। सभी गृह विहीनों तथा जोत विविन को भूमि देने की गारंटी करो। दलित परिवार तथा भूमिहीन गरीबों का मकान ग्राम समाज या किसी भी भूमिधरी चकआउट में मुद्दतों से हो उसे आबादी दर्ज करो। क्षेत्र में दलितों पर बढ़ते दमन उत्पीड़न पर रोक लगाओ। बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ। महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार रोको। बलात्कारियों को भारतीय दंड संहिता की धाराओं में सजा सुनिश्चित करो। इस अवसर पर जिला संयोजक बसंत, किशन देव, राज कुमार, हवलदार रानू राव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने राज्यपाल को संबोधित 9 सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम लालगंज को सौंपा ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …